Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंड्रेला से बाबा रामदेवरा के लिए पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना

Devotees from Mandrela depart with grand bhandara for Baba Ramdevra

झुंझुनू, मंड्रेला स्थित बाबा रामदेव मंदिर से हर साल की तरह इस वर्ष भी 24 सितंबर को सुबह 11:15 बजे बाबा के चरणों में लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना हुआ।

भक्तों ने मंदिर में जोत प्रज्ज्वलित कर पाठ पूजन किया और डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए जयकारों के साथ भंडारे को रवाना किया।

बाबा रामदेवरा में होगी सेवा व्यवस्था

रामदेवरा (रूणिचा, जैसलमेर) में लगने वाले इस विशाल भंडारे में भक्तों को निशुल्क सेवाएं दी जाएंगी।
इसमें –

  • ठंडे पेयजल की व्यवस्था
  • मुफ्त मेडिकल सेवा
  • स्वादिष्ट नाश्ता व भोजन
  • भक्तों के लिए विश्राम स्थल

मुख्य अतिथियों ने दिखाई हरि झंडी

भंडारे को मंड्रेला रामदेव मंदिर से भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मंड्रेला नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद निर्वाण, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, डॉ. बी.के. शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।