Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अंबेडकर भवन में बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई

झुंझुनू, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी शाखा झुंझुनू के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांभू,अध्यक्ष झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट राम अवतार मीणा, विशिष्ट अतिथि झुंझुनू पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य,डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर भंवर लाल सर्वा,उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉक्टर पवन पूनिया थे।

भामाशाहों डॉ सीताराम महरिया 5,27,000 की लागत का एक कमरा, डॉ भंवर लाल सर्वा एवं राम कुमारी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन मुकुंदगढ़ द्वारा क्रमशः 1,01,000 रुपए, डॉ जगदीश बरवड़,कमला रानी,अमीलाल गोठवाल,महेंद्र सिंह तंवर ,डॉ सीताराम गोठवाल,अमर सिंह धीरज,नेशनल फर्नीचर झुंझुनू,विनोद कुमार धेनवाल,तुलसीराम सर्वा,एम आर बलोच IFS,इंद्राज मरोड़िया पुलिस इंस्पेक्टर ने क्रमशः 51000 एवं संजीव कुमार कसवां,हरिराम आलड़िया,ताराचंद बरवड़ ने क्रमशः ₹21000 का सहयोग किया एवं अतिथियों द्वारा भामाशाहों को साफा एवं सोल पहनकर सम्मानित किया गया संस्था संरक्षक महावीर सानेल ने संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं संस्था अध्यक्ष अमर सिंह धीरज ने सभी का आभार व्यक्त किया।