सिंघाना, भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक समानता के प्रणेता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती आज सिंघाना में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। बुहाना बस स्टेंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगो ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री किशन लाल ज़ैदिया एवं अध्यक्षता कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कालोडीया ने की, विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव रहे। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीपी सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर बाबासाहेब के विचारों और उनके योगदान को याद किया गया।
“बाबा साहेब अमर रहे”, “जय भीम” और “संविधान हमारा गौरव” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
पूर्व राज्य मंत्री किशन लाल ज़ैदिया, भूतपूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बाबुलाल कालोडिया, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, पूर्व चेयरमैन विजय पांडे, मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष विनोद मीणा, पार्षद राजेश मीणा, घीसाराम, नत्थू मीणा, विनोद नायक आदि वक्ताओं ने बाबासाहेब के शिक्षा, समता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब का जीवन हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो समाज में बदलाव लाना चाहता है। इस दौरान बाबा भीमराम अम्बेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाए पर चर्चा की गयी। सिंघाना के युवा सामाजिक कार्यकर्ता डी पी सैनी ने कहा, “बाबासाहेब ने हमें एकता और समानता का पाठ पढ़ाया। उनकी जयंती न केवल एक उत्सव है, बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन भी है।” जयंती समारोह के अंत में सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने सिंघाना में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया, जो बाबासाहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री किशन लाल ज़ैदिया, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बाबुलाल कालोडिया, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सिंघाना नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डी पी सैनी, पूर्व चेयरमैन विजय पांडे, मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष विनोद मीणा,भूतपूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, पार्षद राजेश मीणा, घीसाराम, नत्थू मीणा, विनोद नायक, बुहाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेंद्र शर्मा, सचिव दीनदयाल ज़ैदिया, रामावतार हलवाई, छाजू राम सैनी, जावेद खान, सतवीर गजराज, महावीर मीणा, घीसाराम, बाबूलाल मीणा, महिपाल मीणा, भार्गव समाज अध्यक्ष पिंटू भार्गव, विक्की मीणा, सुरेश जांगिड़, मैक्स नायक, लालाराम, नरेश जिलोवा, रणजीत सैनी, अमरसिंह, कमलेश, प्रमोद सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।
सिंघाना में धूमधाम से मनाई बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
