Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बाबा श्री सुन्दरदासजी महाराज का मेला व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

किरोड़ी घाटी के निचे पूर्वी ढहर में

चिराना, किरोड़ी घाटी के निचे पूर्वी ढहर में आज बुधवार को बाबा श्री सुन्दरदासजी महाराज का मेला व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे रात्री में जागरण एव अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर के सुप्रसिद्ध अशोक कुमार एण्ड पार्टी के कलाकारों के दवारा किया जायेगा तथा दिन के समय मे कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर के सुप्रसिद्ध किशोर वर्मा एण्ड पार्टी के कलाकारों के दवारा रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कल गुरुवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।