Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

बाबा श्याम के जयकारों के साथ रवाना हुआ सूरजगढ़ निशान

श्याम मंदिर से निकलता सूरजगढ़ निशान
श्याम मंदिर से निकलता सूरजगढ़ निशान

सूरजगढ़ [के के गाँधी] कस्बे के श्याम मंदिर से बाबा के जयकारों के साथ निशान पदयात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्त रवाना हुए। आज मंगलवार को कस्बे के वार्ड नं 17 स्थित श्याम मंदिर से भगत हजारीलाल सैनी, सेवाराम गुप्ता के नेतृत्व में निशान की पूजा अर्चना कर सबसे आगे बजरंग बली का निशान निकला जिसके बाद बाबा श्याम के निशान की यात्रा शुरू हुई जो मैन बाजार मंडी स्थित श्याम मंदिर होते हुए खाटु के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह निशान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ रहा था श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगा रहे थे वहीं निशान पर ईत्र व फुलों की बरसात कर रहे थे। निशान फाल्गुन मास की नवमी को खाटु धाम पहुंचेगा जहां दो दिन विश्राम के बाद बारस को खाटु मंदिर के शिखर बंद पर चढ़ाया जाएगा। रास्ते में जगह जगह श्याम भक्तों की सेवार्थ भंडारे व चिकित्सा शिविर लगाए जाएगें जिनमें भक्तों की सेवा की जाएगी।