Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा नेता बबलू चौधरी का सम्मान, नगर परिषद से बाहर हुए गांवों में खुशी की लहर

Bablu Chaudhary honoured after Jhunjhunu Nagar Parishad delimitation rollback

झुंझुनूं, नगर परिषद परिसीमन में ग्रामीणों की मांग को प्रमुखता देने और राहत दिलाने पर भाजपा नेता बबलू चौधरी का गुरुवार को उनके निज निवास पर भव्य अभिनंदन किया गया। जन आभार सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


जनभावनाओं की जीत, ग्रामीणों में उल्लास

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को नगर परिषद में शामिल किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया था। बबलू चौधरी ने इन जनभावनाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तक पहुंचाया, जिसका सकारात्मक असर हुआ और गांवों को पंचायतीराज व्यवस्था में यथावत रखा गया


बबलू चौधरी बोले: अन्याय नहीं होने दूंगा

सभा को संबोधित करते हुए बबलू चौधरी ने कहा:

“आपने उपचुनाव में मेरा साथ दिया, अब आपकी आवाज उठाना मेरा धर्म है। गांवों को नगर परिषद में जोड़ने से कई आर्थिक व प्रशासनिक परेशानियां होतीं, लेकिन अब आप सबको राहत मिली है।”

उन्होंने कहा कि यदि गांव नगर परिषद में चले जाते तो बिजली पर अधिक शुल्क देना पड़ता और शहरी दूरी से सरकारी कामकाज भी प्रभावित होता।


स्थानीय विधायक पर तीखा हमला

बबलू चौधरी ने स्थानीय विधायक, उनके पुत्र व दामाद पर जनभावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद भी, पिछले 6 महीनों में उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

कौन-कौन रहा मौजूद?

कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, आबुसर सरपंच रोहिताश्व, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीचंद कुलहरी, समाजसेवी रामकुमार बेनीवाल, देरवाला, चनाना, भड़ौंदा कलां, उदावास आदि के सरपंच, ट्रक यूनियन अध्यक्ष सत्यप्रकाश, पंचायत समिति सदस्य सुनील बुरड़क, कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, यादवेंद्र सिंह राठौड़, पंकज टेलर, राकेश सहल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन सतपाल भैड़ा ने किया।