Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बच्चों द्वारा ग्राउंड में लगाए गए पौधे

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांकडो में

बुहाना (सुरेंद्र डैला) उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांकडो में बुधवार को रामेश्वर लाल अध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने विधालय के प्ले ग्राउंड में 21 पौधे लगाए। वह बच्चों ने उन पौधों की सार संभाल की जिम्मेवारी भी ली साथ ही बच्चों ने ग्राउंड को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया। अध्यापक ने बच्चों को ग्राउंड का महत्व भी बताया।