Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बड़ागांव के श्रद्धालुओं ने मनसा माता धाम में किये दर्शन

खौह मनसा माता मंदिर में धोक लगाकर मन्न्त मांगते बड़ागांव के श्रद्धालु
खौह मनसा माता मंदिर में धोक लगाकर मन्न्त मांगते बड़ागांव के श्रद्धालु

बाघोली, खौंह मनसा माता शक्ति पीठ धाम में सोमवार को बड़ागाव के दर्जनों श्रद्धालुओं ने बाईको पर निशान लेकर अरावली पहाडिय़ों के मध्य बसी मनसा माता के मंदिर में दर्शन किये। राहुल सैनी ने बताया कि बड़ागाव से बाईक पर निशान लेकर कर रवाना हुए । गुढ़ागोडज़ी, चंवरा गुडा खैाह होते हुए माता के मदिर में पहुँचे। मनसामाता के मंदिर में बैठकर सभी ने प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई। पहाड़ियों की तलहटी पर भम्रण कर वापसी लोटे। इस दौरान मौनू सैनी, शुभम, कृष्ण कुमार, दीपक, अनिल, जी के सैनी, धमेन्द्र चौधरी, अनिल, पीयूष, लीलाधर, गणेश सैनी आदि शामिल थे।