Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करना बेहद जरूरी- एसडीएम नरेश सिंह तंवर

बुहाना[हर्ष स्वामी ] तेजी से बढ़ती हुई जनसँख्या को नियंत्रित करना आज की सबसे बड़ी चुनोती है जिसकी दिशा में चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तेजी से प्रयास भी कर रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को भी मिल रहे है। यह बात एसडीएम नरेश सिंह तंवर ने चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर बुहाना में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए कही। तंवर ने बताया कि जनसंख्या का अत्यधिक बढ़ना और घटना दोनो की खतरनाक होते हैं। हमारे देश की तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या भी बेहद चिंता जनक है। गुणवत्तापूर्ण जीवन के यह बहुत जरूरी है कि जनसँख्या को नियंत्रित किया जाये। सफल परिवार कल्याण सेवाओ और जनसंख्या स्थायित्व के लिये बड़बर पंचायत को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र व 1 लाख रुपए का पुरुष्कार दिया गया। इस दौरान जनसंख्या स्थायीतत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक सहित अन्य कार्मिकों को भी एसडीएम ने सम्मानित किया गया। एसडीएम तंवर ने जनसंख्या स्थायित्व में बेहतर कार्य के लिये खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश यादव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने विगत दिनों जयपुर में आयोजित पीएम जन संवाद में सफल भागीदारी के लिये आभार जताते हुए बधाई दी। इस अवसर पर बीसीएमएचओ डॉ हरिश यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अच्छा कार्य कर पुरुस्कार प्राप्त करने वाले को बधाई दी। इस मौके पर सिंघाना सीएचसी प्रभारी डॉ हिमांशु पांडे भी मौजूद थे।