Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी मलेशिया और थाईलैंड में दिखाएंगे दमखम

JJT University Jhunjhunu badminton players selected for international events

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में झुंझुनूं की चमक

झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, चुड़ैला (झुंझुनूं) के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी के कई खिलाड़ी, कोच और प्रेसिडेंट का चयन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंटों के लिए हुआ है।

दो प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में चयन

खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2025 और टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 के लिए हुआ है। ये दोनों टूर्नामेंट 12 से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित होंगे।

कुआलालंपुर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे गगन

पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2025 का आयोजन कुआलालंपुर, मलेशिया में होगा। इसमें यूनिवर्सिटी के होनहार खिलाड़ी गगन बालियान पुरुष सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बैंकॉक में उतरेंगे कई सितारे

टोयटा थाईलैंड इंटरनेशनल चैलेंज 2025 बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित होगा। इसमें जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, वे हैं:

  • अंकित मलिक – पुरुष सिंगल्स
  • अदिति भट्ट, अपूर्वा, साक्षी गहलावत, तनु मलिक – महिला सिंगल्स
  • अपूर्वा व साक्षी गहलावत – महिला डबल्स

कोच और प्रेसिडेंट को भी मिली अहम जिम्मेदारी

इस टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी के कोच हरेंद्र मलिक को भारतीय पुरुष टीम का कोच और मीनू राणा को महिला टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल को पूरे भारतीय बैडमिंटन दल का नेतृत्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा –

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी हमेशा खेल को बढ़ावा देती रही है, और यह सफलता हमारे खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जताया गर्व

चेयरमैन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने कहा –

यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि यूनिवर्सिटी से खिलाड़ी, कोच और प्रेसिडेंट तीनों को अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी मिली है।

रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू और विक्रम कुमार सहित पूरा स्टाफ खिलाड़ियों व अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।