Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बडौदा आरसेटी भवन का ई-लोकार्पण होगा कल

 झुंझुनू, बडौदा आरसेटी के नवनिर्मित भवन का ई-लोकार्पण कल शनिवार 5 मई को रांची से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगें। बडौदा आरसेटी के निदेशक आरएस न्यौला ने बताया कि सीतसर स्थित टैगोर स्कूल के पीछे बनाए गए भवन के लोकार्पण समारोह में झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत मुख्य अतिथि होंगी, वहीं जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12.20 बजे होने वाले इस समारोह में बैंक आॅफ बडौदा के अंचल प्रमुख नवीन चंद्र उप्रेती एवं क्षेत्राीय प्रमुख पीयुष नाग भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन भी किया जाएगा।