Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भडौदा खुर्द मे जन कल्याण व शांति के लिए पंचकुंडीय हवन का आयोजन

इस्लामपुर कस्बें के निकटवर्ती ग्राम भडौदा खुर्द मे जन कल्याण व शांति के लिए पंचकुंडीय हवन का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी रामनिवास चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामपुर कस्बें के भामाशाह सेठ रतनलाल चैधरी के सौजन्य से भडौदा खुर्द के देवी मन्दिर मे पांच दिवस तक चलने वाले इस पंचकुंडीय हवन को बाहर से पधारें हुए पंडितों द्वारा पूरे विधी विधान से करवाया जा रहा है। इन पांच दिनों के दौरान प्रातःकाल मे विशेष पूजा अर्चना की भी व्यवस्था भी की गयी है। इस धार्मीक आयोजन के लिए सेठ रतनलाल चैधरी के पुत्र महेन्द्र चैधरी सहित उनके परिजन भी पधारें हुए है।