Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ के ज्योति विद्यापीठ स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुशील मान मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज दादू द्वारा बगड़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बंटेश देवी सरपंच ग्राम पंचायत माखर, रामचंद्र जागलवा तथा रघुवीर प्रसाद पुरोहित ने शिरकत की। जन गण मन के साथ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्रधानाचार्य किरण सैनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की एकता, अखंडता, शहादतता तथा देश भक्ति की भावना को प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल के होनहार छात्र छात्राओं को नॉन एकेडमिक पारितोषिक वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए समस्त अतिथि गण तथा अध्यापकों में बाहर से पधारे हुए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा।