खटीक समाज के लोगों ने जसरापुर के पूर्व सरपंच केदार खिंची पर जानलेवा हमले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस थाना एसएचओं को ज्ञापन दिया। खटिक समाज नगर अध्यक्ष रमेश बुन्देला के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि 24 मार्च को जसरापुर सरपंच केदार खिंची व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पर राजनैतिक रंजिश पूर्वक प्लानिंग सहित अपहरण कर जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ दिए गए। ज्ञापन में उल्लेख किया कि केदार खिंची सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक कार्यकर्ता है जिससे किसी राजनीतिक पार्टी के नेता ने उन पर जानलेवा हमला किया। ऐसे लोगो को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उचित सजा मिलनी चाहिए। अगर तीन दिवस में अपहरण कर्ताओं सहित हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राज्य स्तर पर एसी,एसटी समाज के लोगों से संपर्क कर अविलंब की रूप रेखा तैयार की जायेगी।
बगड़ के खटीक समाज के लोगों ने जसरापुर के पूर्व सरपंच केदार खिंची पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस थाना एसएचओं को सोंपा ज्ञापन
