Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड के नजदीक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत

बगड के निकटवर्ती खुडाना के पास से गुजरने वाली काटली नदी के पाट पर बनाए गए पुल पर गत रात्रि लगभग 12:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी जिले का ट्रक ड्राइवर जगदीश लुहारिया ट्रक को स्टेट हाईवे से होकर झुंझुनू से चिड़ावा की तरफ लेकर जा रहा था। रास्ते में दुर्घटना वंश पुलिया पर ट्रक में आग लग गई जिसमें ट्रक ड्राइवर जगदीश लुहारिया की जलकर मौत हो गई तथा अन्य दो व्यक्तियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हेड कांस्टेबल प्रताप कुमार थाना बगड ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में रात्रि को 12:45 बजे सूचना मिली काटली नदी में एक ट्रक पुलिया तोड़कर नीचे गिर गया है। इस पर एसएचओ इंद्रप्रकाश के साथ एक टीम मौके पर पहुंची। वहां पर ट्रक पुलिया के नीचे पड़ा हुआ था और केबिन में आग लगी हुई थी। जिसमें ड्राइवर भी फंसा हुआ था। मौके पर झुंझुनू और चिड़ावा से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया, तब तक ड्राइवर खत्म हो चुका था जिसका शव सीएचसी बगड में रखवा दिया गया और रात्रि में ही उनके परिवारजनों को सूचना दे दी गई। वही हादसे के बाद ट्रक का मलबा हटाकर मार्ग को सुचारु बना दिया गया।