Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

बगड़ के शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री की ओजस्वी वाणी का साक्षी बना विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर

बगड़ के शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री की ओजस्वी वाणी का साक्षी बना विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर मौका था राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित स्वाभिमान महारैली का। मंच पर सैनी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी, समाज चिन्तक, राजनैतिक नेता गण, बुद्धिजीवी, व्यवसायी सहित समाज के तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व फुले ब्रिगेड के लोग। इस महारैली में राजस्थान प्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व गुजरात से फुले ब्रिगेड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर समाज एकता, सामाजिक संगठन व समाजत्थान पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। अलग अलग जिलों से टीम जय ज्योति जय क्रांति, महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे जैसे उद्घोष से स्टेडियम को गुंजायमान किया। महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने विशाल कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया । झुंझनूं से युवा समाज सेवी दिनेश कायस्थपुरा, नरेश सैनी, कमलेश व अन्य समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में शिरकत की।