Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

बगड़ के शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री जयपुर में फुले अवार्ड से सम्मानित

प्रदेश की राजधानी जयपुर के दीप ऑडिटोरियम में आज रविवार को राष्ट्रीय माली महाधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमे देश के सैनी समाज के लोगो ने शिरकत की। इस राष्ट्रीय माली महाधिवेशन में बगड़ के शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री को फूले अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन के दौरान महेंद्र शास्त्री ने अपने ओजस्वी सम्बोधन से समाज के बंधुओ में प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। अधिवेशन के दौरान उनके उद्बोधन को लोगो ने खूब सराहा। बगड़ पहुंचने पर शास्त्री को बधाई देने के लिए लोगो शुभकामनाए लगातार मिल रही है।