Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में डी वन नेशनल फायर एंड सेफ्टी इंस्टिट्यूट द्वारा आग बुझाने का प्रदर्शन

नगर के चावो वीरो रोड स्थित डी वन नेशनल फायर एंड सेफ्टी इंस्टिट्यूट की ओर से शुक्रवार को आग बुझाने का प्रदर्शन कर इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इंस्टीट्यूट के गोल्ड मेडल विजेता रामफल सिंह मलिक व पुष्कर जांगिङ ने फायर एंड सेफ्टी के बारे में जानकारी देते हुए घरेलू गैस कनेक्शन के सिलेंडर की पाइप व गैस चूल्हे में आग लगाकर बुझाने के तरीके बताएं। इस मौके पर मनोज शर्मा, पूजा जांगिङ सहित स्टाफ सदस्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे