Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में दो होनहारों का जेईई एडवांस के लिए चयन

ज्योति विद्यापीठ के विद्यार्थियों का

कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 विद्यार्थियों का जेईई एडवांस के लिए चयन हुआ है। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के 2 विद्यार्थी उत्कर्ष एवं कोमल का जेईई एडवांस के लिए चयन हुआ है। इनमें उत्कर्ष की ऑल इंडिया रैंक 88513 कोमल की ऑल इंडिया रैंक 100119 रही है। सैनी ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने स्कूल के अलावा कोई और किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं की जहां आज विद्यार्थी फाउंडेशन द्वारा तैयारी करके लाखों रुपए खर्च करते हैं। स्कूल के इन विद्यार्थियों ने स्कूल की तैयारी में ही प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की है। इन होनहार छात्रों का स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्या श्रीमती किरण सैनी व पूर्व पार्षद अजय सिंह तथा अध्यापकों ने हर्ष के साथ स्वागत किया।