Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में डी वन फायर एंड सेफ्टी इंस्टिट्यूट ने फायर टेंडर विजिट करवाया

कस्बे के डी वन फायर एंड सेफ्टी इंस्टिट्यूट ने आज शुक्रवार को छात्र छात्राओं को फायर टेंडर विजिट करवाया गया। विजिट के दौरान छात्र छात्राओं में उत्सुकता देखी गई तथा सभी छात्रों ने ट्रेनर से काफी सवाल जवाब किये। इस मौके पर निदेशक मनोज शर्मा, प्रिंसिपल पूजा जांगिड़, ट्रेनर पुष्कर जांगिड़ सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।