Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बगड में कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ हजारों का नुकसान

कस्बे के चौराहा बस स्टैंड के पास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के मिनी ऑफिस में कल बुधवार शाम को हजारों रुपए के बिजली के उपकरण जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11000 की लाइन के ऊपर ऑफिस की बीएसएनएल लाइन जा रही थी जो कि ढीली होने के कारण से 11 केवी की लाइन से टकरा गई। जिसके चलते मिनी ऑफिस में एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक पीसी, लाइट फिटिंग जैसी चीजे जल गई। प्रोपराइटर सुभाष सैनी ने बताया कि विस्फोट के साथ दुकान में आग लग गई और तार जल गए इसमें उनका 70 से 75000 के उपकरण जल गए। उन्होंने इसके लिए विभाग से क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की है।