Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड में रोडवेज की बसों में आमने सामने की भिड़ंत

आज बगड कस्बे की शेखावत कॉलोनी के पास राजस्थान रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमे 25 – 30 यात्रियों के घायल होने की सुचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस झुंझुनू से चलकर दिल्ली की तरफ जा रही थी वहीं हरियाणा रोडवेज चिड़ावा की तरफ से चलकर झुंझुनू की तरफ आ रही थी। शेखावत कॉलोनी के पास दोनों बसों में आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हुई जिसमें लगभग 25 – 30 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को झुंझुनू के खेतान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमे दो को सामान्य वार्ड में तथा दो को में ट्रोमा में भर्ती किया गया है ट्रोमा में सांवरमल उम्र 65 वर्ष एवं परमेश्वरी देवी उम्र 62 वर्ष के भतीजे दिनेश दघीच ने बताया की लोग सरकारी बस में सेफ्टी के लिए यात्रा करते है लेकिन इनमे भी सवारियां ऐसे ही भरी रहती है। हरियाणा रोडवेज तेज रफ़्तार से आ रही थी। ड्राइवरो की लापरवाही का खामियाजा सवारियों को उठाना पड़ता है। इनकी स्पीड की भी लिमिट किया जाना चाहिए। वहीं मौके पर बगड पुलिस एवं तहसीलदार झुंझुनू ने घटना स्थल का दौरा किया। घायलों को बगड के सीएचसी में ले जाया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई तथा गंभीर रूप से घायलों को झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया।