बगड़ थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की
झुंझुनू। जिले के बगड़ कस्बे में पूर्व मंत्री बृजेन्द्रसिंह ओला द्वारा कराए गए विकास कार्यों के उद्घाटन शिलालेखों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने बगड़ थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के पूर्व विधायक एवं तत्कालीन परिवहन मंत्री बृजेन्द्रसिंह ओला ने कस्बे में कई विकास कार्य करवाए थे और उनके उद्घाटन शिलालेख लगाए थे।
हालांकि, कुछ असामाजिक व उपद्रवी तत्वों ने इन शिलालेखों को तोड़ दिया और कुछ को हटाकर नुकसान पहुँचाया। इनमें पुष्कर व्यायामशाला के पास निर्मित ओवरहेड टैंक का शिलालेख, तिराहा बस स्टैंड से सावत राम की ढाणी तक का शिलालेख, बुड़ाना रोड का शिलालेख, मोती महल के पास का ओवरहेड टैंक शिलालेख व गिरधारी के घर से धीरा वाली ढाणी तक बने सड़क का शिलालेख शामिल हैं।
पूर्व पार्षद श्यामलाल सैनी, सुभाष आल्हा, पार्षद सुभाष बुंदेला, उमराव सिंह और राजेंद्र प्रसाद समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।