Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: बलेकिया के साथी अनुज उर्फ भानजा को झुंझुनू पुलिस ने दबोचा

Bagad police arrest rewarded top ten criminal Anuj in Jhunjhunu

राहगीर से मारपीट व लूट मामले में वांछित अपराधी पकड़ा गया

बगड़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹10 हजार का इनामी अनुज गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना बगड़ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए
₹10,000 के इनामी और थाना स्तरीय टॉप-10 अपराधी
अनुज उर्फ भानजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर राहगीर से मारपीट कर डराने-धमकाने और जेवरात व नकदी लूटने का गंभीर आरोप है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र राजावत (RPS) के मार्गदर्शन,
वृत्ताधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में
DST प्रभारी सरदारमल एवं सउनि हजारीलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

लूट की घटना का विवरण

परिवादी अमित कुमार पुत्र हवा सिंह, निवासी क्यामसर (थाना सुलताना) ने
दिनांक 22 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि

21 मई 2025 को वह मोटरसाइकिल से झुंझुनूं से सुलताना जा रहा था।
प्रतापपुरा रेलवे अंडरपास के पास एक स्विफ्ट कार ने रास्ता रोका।
कार से नितेश उर्फ ब्लेकिया, संदीप डांगी, अनुज उर्फ भानजा, अजय माखर व राहुल माखर उतरे।
सभी के हाथों में लोहे की पाइप थी।
पीछा कर परिवादी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

जेवरात और नकदी लूट

आरोपियों ने

  • एक सोने की लेडिज चैन
  • सोने के झुमके (एक जोड़ी)
  • और ₹48,000 नकद
    छीनकर फरार हो गए। यह जेवरात झुंझुनूं के महालक्ष्मी ज्वैलर्स से खरीदे गए थे।

पहले ही 4 आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पहले ही

  • हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लेक
  • हिस्ट्रीशीटर संदीप
    सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

खेत से दबोचा गया इनामी आरोपी

शेष आरोपी अनुज उर्फ भानजा, जो लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था,
उसे लक्ष्मणगढ़ के पास एक खेत से दस्तयाब कर
गिरफ्तार किया गया और बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का परिचय

  • नाम: अनुज उर्फ भानजा
  • पिता: राजू बुडानिया
  • जाति: जाट
  • निवासी: दिलोई दक्षिण
  • थाना: बिसाऊ
  • जिला: झुंझुनूं