Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: बगड़ पुलिस ने जमीनी विवाद में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Jhunjhunu police team arrests accused in Bagad land dispute case

झुंझुनूं, जिले के बगड़ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के मामले में फरार चल रहे आरोपी विजेंद्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी सुभाषचंद्र सामोता के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।


घटना का विवरण

21 सितंबर 2025 को सौरभ सैनी पुत्र बनवारीलाल सैनी, निवासी गोठड़ा (थाना खेतड़ी नगर), हाल निवासी आदर्शनगर बगड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी विजेंद्र सैनी पुत्र प्रहलाद सैनी सहित कुछ लोग उसके खेत में आए और खेत खाली करने की धमकी दी
दोपहर करीब 3 बजे आरोपीगण लोहे की रॉड और सरिए लेकर आए, खेत में पोल उखाड़े और तार काटे, फिर परिवादी व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में परिवादी के पिता को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य आरोपियों ने परिवादी का मोबाइल और सोने की चैन छीन ली


पुलिस की कार्रवाई

प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विजेंद्र सैनी सहित अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की।
आरोपी पुलिस के डर से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार तलाश जारी रखी और 16 अक्टूबर 2025 को उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान में आरोपी का जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 1 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है।
अनुसंधान जारी है।


गिरफ्तार आरोपी

  • नाम: विजेंद्र सैनी
  • पिता का नाम: प्रहलादराय सैनी
  • जाति: माली
  • निवास: आदर्शनगर, बगड़, जिला झुंझुनूं