बगड़ पुलिस ने 8 माह से फरार राकेश उर्फ पोपला को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, प्रकरण में चार मुल्‍जिमान आकाश उर्फ जगदीश पुत्र निरंजन निवासी वार्ड नम्‍बर 38 झुन्‍झुनू, मनोज कुमार पुत्र दिलिपसिंह जाति खटिक निवासी खटीकान मौहल्‍ला महेन्‍द्रगढ, घनश्‍याम पुत्र बंशीराम उर्फ बंशीलाल जाति खटिक निवासी वार्ड नम्‍बर 14 खटिकान मौहल्‍ला महेन्‍द्रगढ, राजकुमार पुत्र बद्री प्रसााद उम्र 65 साल जाति खटिक निवासी वार्ड नम्‍बर 13 सेणगांव चरखीदादरी हरियाणा को गिरफतार किया जाकर पेश न्‍यायालय किया जा चुका हैं। इसी प्रकरण में विगत 8 महिने से रुहपोष चल रहा मुल्‍जिम राकेश उर्फ पोपला पुत्र महावीर सिंह जाति राजपुत निवासी क्‍यामसर पुलिस थाना सुलताना को 04-02-2025 को गिरफतार किया गया। जिसने दौराने अनुसंधान थाना हाजा पर दर्ज अन्‍य प्रकरण में बख्‍तावरपुरा से एक मोटरसाईकिल चोरी करना स्‍वीकार किया हैं। मुल्‍जिम राकेश उर्फ पोपला का पीसी रिमाण्‍ड लिया जाकर अन्‍य वारदातों के सम्‍बन्‍ध में अनुसंधान जारी हैं।