Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बगड़ पुलिस ने सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाते दो जनों को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, जिले के बगड़ पुलिस थाने द्वारा आम सड़क पर दो व्यक्तियों को शराब पीकर उत्पात मचाते हुए शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसके साथ ही तीन वाहन भी सीज किए गए हैं। थानाधिकारी बगड़ रामनारायण चोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 को मतदान 2023 शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने हेतु थाना इलाके में अपराधियों की निगरानी की जाकर निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल शाम गस्त के दौरान पटवारी कॉलेज के पास दो व्यक्ति आपस में नशा शराब में जोर-जोर से बोल रहे थे और उत्पात मचा रहे थे जिनको काफी समझाइस की गई मगर बावजूद समझाइस इनके नहीं मानने पर ज्यादा उत्तेजित होकर पुलिस के सामने जोर-जोर से बोलने लगे जो एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए और धमकियां देने लगे। जिस पर जाब्ते द्वारा दोनों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया व ईरीटीका व मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट में जप्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अशोक कुमार पुत्र हरि सिंह जाति जाट निवासी घुमानसर और अरविंद सिंह उर्फ मोनू पुत्र हंसराज सिंह जाति राजपूत निवासी जय पहाड़ी शामिल है।