बगड़, विश्व योग दिवस के अवसर पर बगड़ कस्बे स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य मनोज के निर्देशन में विद्यार्थियों और स्टाफ ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और संकल्प के साथ हुई। इसके बाद योगाचार्य द्वारा ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन सहित विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया गया।
विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“योग को जीवन का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत और संतुलित करता है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन प्रातःकाल में योग करना चाहिए।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
मुख्य बिंदु:
- स्थान: ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़
- आयोजन: 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- प्रमुख उपस्थिति: योगाचार्य मनोज , विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी
- योगासन: ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि