Posted inCrime News (अपराध समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड गर्ल्स हाॅस्टल मे छात्रा झूली फांसी के फंदे पर, पिता ने करवाया हत्या का मामला दर्ज।

जिले की शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात बगड कस्बे से आ रही है एक बुरी खबर। पिरामल गल्र्स हास्टल के कमरे से छात्रा रीना चैधरी फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। लडकी अलवर जिले की रहने वाली है। आज रविवार एक अप्रेल को बगड पुलिस थाने मे मृतका के पिता जगबीर सिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि 31 जनवरी 2018 को हाॅस्टल की छात्रा कोमल यादव भी फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली थी। यह भी अलवर जिले की रहने वाली थी। हाल ही के दिनों मे घटीत दोनो मामलो के कारण कस्बें के लोग सकते मे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।