Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में गोगराज बगड़िया स्कूल का पांचवी का परिणाम रहा शानदार

 आज डाइट द्वारा घोषित पांचवीं बोर्ड परीक्षा में श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। छात्र लक्ष्य जानू , पीयूष पूनियां , साहिल , साहिल व विभु ने  A+ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल टॉप किया  साथ ही समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्रथम स्थान से सफलता प्राप्त करने तथा परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार और जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और समस्त विद्यालय स्टाफ को ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया।  इस अवसर पर अकादमिक डायरेक्टर अशोक सिंह शेखावत, रेखा भांबू , सन्दीप, शोभानन्द सैनी सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित थे।