Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

सीबीएसई नई दिल्ली से सम्बद्धता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के.एस. इन्टरनेशनल एकेडमी में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ आयोजित की गई। अध्यापिका नीतू कंवर, मोनिका जांगिड़, सरोज सैनी, जया बुंदेला प्रतियोगिताओं के निर्णायक थे। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के छात्रवर्ग में कक्षा 8 के अरसद खान ने प्रथम, कक्षा 7 के राज्यवर्धन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में कक्षा आठ की मुस्कान ने प्रथम व कक्षा 6 की छात्रा विधू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कक्षा 6 के हेमन्त व छात्रा वर्ग में कक्षा 7 की तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपप्रधानाचार्या अर्चना जांगिड़ ने विजेता रहे विद्यार्थियोंं को बधाई दी।