Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में रोग प्रतिरोधक घोल पिलाया

सर्व समाज विकास समिति की ओर से व संस्कार स्पोट्र्स डिफेंस एकेडमी के संयोजन में राउप्रावि सेवाराम की ढ़ाणी, शहीद प्रशांत बुन्देला मावि, राबाउप्रावि जाटाबास सहित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं व आम लोगों को रोग प्रतिरोधक घोल पिलाया गया। कालीपहाड़ी औषधालय प्रभारी डॉ सुधा पारीक व बगड़ औषधालय के मनीराम ने घोल पिलाया। कार्यकम में जिला उपभोक्ता समिति नगर अध्यक्ष निरंजन प्रसाद आल्हा के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के एसएसडी एकेडमी के चेयरमैन सज्जनसिंह डांगी ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ के शिवभगवान शर्मा, रामवतार स्वामी, किशनलाल अडिचवाल, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप झाझडिय़ा, एसएसडी डायरेक्टर महेंद्र झाझडिय़ा थे।