Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बगड़ पीरामल गर्ल्स पीजी कॉलेज में सुसाइड की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग

पीरामल गल्र्स पीजी कॉलेज बगड़ में पिछले दिनों हॉस्टल में हुई सुसाइड की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सोमवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 31 मार्च को बीएससी फाइनल की लडक़ी रीना चौधरी पुत्री जगवीर सिंह निवासी अलवर ने पीरामल गल्र्स हास्टल में सुसाईड कर लिया था। इससे पहले भी 31 जनवरी को इसी हॉस्टल में एक लडक़ी ने भी सुसाइड किया था। एसफआई के जिलाध्यक्ष आशीष पचार ने ज्ञापन के माध्यम सें जल्द से जल्द उच्चस्तरीय जांच की मांग की नहीं तो एसएफआई बड़े आंदोलन पर उतारू होगी।