बाघोली में छप्पर में आग लगने से गाय व बछड़ा झुलसा

बाघोली  के वार्ड नं. 6  के मेघवाल बस्ती में रविवार सांय पांच बजे के करीब रामेश्वर मेघवाल के मकानों के पास बने छप्पर में आग लगने से गाय व बछड़ा झुलस गया। गभीर हालात होने पर पशु चिकित्सालय से डाक्टरों को बुलाकर ईलाज चालु करवाया। आग की लपटे इतनी तेज थी की छप्पर में बंधे बकरीयों को तो तुरंत निकाल लिया लेकिन गाय व बछड़े निकालने में लोगो  को पूरी मशक्त करनी पड़ी। आसपास के लोगो ने पानी मंगवाकर आग को बुझाया इससे पहले तो पूरा छप्पर जल चुका था। छप्पर में चारा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। गरीब को आर्थिक सहायता देने की ग्रामीणों ने मांग की है।