Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाघोली में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को भेजा जेल

बाघोली, गांव की ढ़ाणी काकड़वाली के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से न्यायलय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पचलंगी पुलिस के एसआई जगदीश यादव ने बताया कि 9 जुलाई को ढ़ाणी कांकड़वाली के श्योलाराम पुत्र मुलाराम व कैलास पुत्र मुलाराम जाति माली सहीत चार -पांच लोगो ने पानी की बात को लेकर ढ़ाणी खिवकाली के झाबरमल के घर में घुसकर व किवाड़ों को तोडक़र तीन मा बेटों को लाठी व सरियों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी घर पर नही आ रहे थे। पुलिस ने बुधवार सुबह दबिश देकर दो को गिरफ्तार कर उदयपुरवाटी न्यायलय में पेश किया। जहाँ पर कोर्ट के आदेश पर झुंझुनूं जेल में भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है। टीम में बीट अधिकारी मुकेश गुर्जर , महावीर प्रसाद आदि शामिल थे।