Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बाघोली में मारपीट में माँ बेटे सहित तीन घायल, घायलों को पहुँचाया नीमकाथाना अस्पताल

गांव की ढ़ाणी खिवकाली के झाबरमल के परिवार व कांकड़वाली के मुलाराम के परिवार में पानी की कहासुनी को लेकर सोमवार को आपसी झगड़े में मारपीट करने पर तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ढ़ाणी खिवकाली के झाबरमल सैनी की पत्नी गीतादेवी 35 पुत्र छगनलाल 19 व प्रमोद कुमार17 मारपीट से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पचलंगी पीएचसी की एम्बुलैंस बुलाकर घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल लाया गया जहा पर घायल माँ बेटे समेत तीनों का ईलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने पचलंगी पुलिस को सूचना देने पर मौके पर एसआई जगदीश यादव व कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद मोके पर आकर घटना की जानकारी ली।