Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाघोली मे न्याय आपके द्वार शिविर में एसडीएम सुनेगें ग्रामीणों की समस्या

बाघोली, गांव के अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर लगेगा। सरपंच गायत्री कंवर ने बताया कि शिविर में रामनगर व बाघोली के ग्रामीण हिस्सा लेगे। राजस्व संबधित पुराने मामले व पानी , बिजली जैसी समस्याओं का मोके पर अधिकारी समाधान करेगें। शिविर में एसडीएम शिवपाल जाट व तहसीलदार औंकारमल मूंड मौजुद रहेगें।