Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

बाघोली में कर्मचारी घर बैठे रिडिंग लिखकर थमा देते है बिजली के बिल

बाघोली जीएसएस पर जुड़े बाघोली-जोधपुरा व बाघोली सीटी लाईन के उपभोक्ताओं को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कारण ये है कि विभाग के कर्मचारी अपने घरों पर बैठकर रीडिंग की खाना पूर्ति कर रीडिंग भेज देते है लिहाजा उपभोक्ताओं के बिल सही नही आ रहे है ऐसा ही एक मामला बाघोली सीटी में देखने को मिला है सुनिल पुत्र लक्ष्मणराम का बिना रिडिंग ही करे 100 यूनिट लिख ले गये। जबकि रिडिंग 10 यूनिट ही नही आ रही है। बिल 1273 रू का थमा दिया है अब विभाग के अधिकारी कहते है कि ये तो भरवा दो अगला कम आ जायेगा । इसी तरह कई उपभोक्ता बिल अधिक आने पर उदयपुरवाटी बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे है।