Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बहु मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरने से एक मजदुर की मौत

झुंझुनू शहर के रोड़ नम्बर एक पर

जिला मुख्यालय पर बहु मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरने से एक मजदुर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार शहर के रोड़ नम्बर एक पर एक बहु मंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। जहां मोरर्खुना, जिला बुंदी का रहने वाला 18 वर्षीय युवक जुगराज बंजारा मजदुरी पर कार्य कर रहा था। उक्त युवक भवन के सबसे उपरी मंजिल पर मशीन बांध रहा था तो उसी दौरान अचानक अनियंत्रित होने से वो मशीन के साथ ही नीचे जमीन पर गिर गया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद युवक को बीडीके अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जिसका उसके गांव से पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। मृतक शादीशुदा था शहर में गुढ़ा रोड़ पर किराये के मकान में रहता था।