Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित

शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में

बगड़, आज शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड,भिवाड़ी के प्रतिनिधियों द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। प्लेसमेंट ऑफिसर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्थान में बहुराष्ट्रीय कम्पनी श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स के प्रतिनिधि कंचनकुमार असिस्टेंट मैनेजर, एडमिन एवं पंकज कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 06 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। इससे पूर्व कम्पनी प्रतिनिधियों ने संस्थान परिसर का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न माॅडलों की सराहना की।उन्होनें बताया कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता को देखते हुऐ समय-समय प रकम्पनी संस्थान मे प्लेसमेंट करती रहेगी तथा अनेक प्रतिभावान अभ्यार्थियों को कम्पनी में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। साक्षात्कार के उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधियों ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आॅफर लेटर प्रदान किये। इस अवसर पर संस्थान के सचिव आर.ए. मायारामका एवं सीएफओ विकास खटोड़ उपस्थित रहे।