बाईक फिसलने से दो जने हुए घायल

भापर के पास बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई

सूरजगढ (के के गाँधी) बाईक फिसलने से चालक व पीछे बैठा एक जना घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नेपाल के रहने वाले गोपाल पुत्र तुलाराम जाट व किशन पुत्र तोमर दोनों यहां मजदुरी करते है शनिवार दोपहर को बाईक पर सवार होकर सूरजगढ़ की तरफ आ रहे थे तभी भापर के पास बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गोपाल व किशन घायल हो गए। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर दोनों का ईलाज चल रहा है।