Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाईक के आगे कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर फिसली, महिला घायल

मुरादपुर के पास

सिंघाना(हर्ष स्वामी ) मुरादपुर के पास बाईक के आगे अचानक कुत्ता आने से हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित होकर बाईक फिसलने से एक महिला गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक दंपति बाईक पर जा रहे थे मुरादपुर के पास बाईक के आगे अचानक कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर बाईक फिसल गई। हादसे में सुशीला पत्नि अजित सिंह निवासी रसूलपुर घायल हो गई। घायलावस्था में सिंघाना सामूदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार किया गया। महिला के सिर पर चोट लगने की वजह से गंभीर अवस्था में झुंझुनू रेफर कर दिया।