Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बाकरा में अज्ञात हमलवारो ने किया ससुर व बहु पर जानलेवा हमला

झुंझुनूं शहर के निकटवर्ती ग्राम बाकरा में अलसुबह 3:30 बजे अज्ञात हमलवारो ने घर में घुसकर ससुर व बहु पर सर व गर्दन पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल होने पर सुशीला व उसके ससुर को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल लाया गया जहा दोनो की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में दिनभर चर्चा होती रही। सूचना पर सदर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक पिडिता सुशीला घर के नजदीक नोहरे में शॉच करने के लिए गई थी। इस दौरान वहा पर छिपे हुए अज्ञात नकाबपोश ने उस पर कुलहाडी से हमला कर दिया । चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ससुर बजरंग चौधरी पर कुल्हाडी से वार कर दिया जिससे दोनो अचेत होकर गिर पडे। इस सम्बन्ध में हमले में घायल बजरंग चौधरी के बेटे राकेश कुमार ने सदर थाने रिर्पोट दी है की अलसुबह मेरे पिताजी ओर बडे भाई की पत्नी सुशीला पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया ।