Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाल वाहिनी में वाहन स्थान ट्रैकिंग डिवाईस और आपातकालीन बटन होंगे लगाने

नहीं तो कटेगा चालान

बाल वाहिनी योजना के तहत बाल वाहिनी में वाहन स्थान ट्रैकिंग डिवाईस और आपातकालीन बटन अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये हैं। झुंझुनू जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल ने बताया कि केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नये नियम 125 एचके के तहत बाल वाहिनी में वाहन स्थान ट्रेकिंग डिवाईस (एआईएस 140) और आपातकालीन बटन अनिवार्य रूप से लगाये जाने होंगे। इसके अभाव में बाल वाहिनी का चालान किया जाएगा, साथ ही फिटनेस एवं परिवहन कार्यालय से संबंधित अन्य कार्य भी नहीं किये जाएंगे।