Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बालिका रितु ने जिला कलेक्टर से मिलकर जताई खुशी

विकट परेशानियों एवं परिस्थितियों के बावजूद 12 वीं कक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली चिड़ावा निवासी छात्रा रितु ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। यादव ने छात्रा रितु का हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति को उसकी विकट परिस्थितियां भी उसे मंजिल तक पंहुचने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति व्यक्ति की दीवानगी उसे मंजिल तक जरूर पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि रितु की मेहनत और लगन ने यह साबित किया है कि इरादे मजबूत हो तो मंजिले खुद करीब आ जाती है। कुमारी रितु ने बताया कि उसके पिता टैक्सी चालक है और कुछ समय पूर्व ही वे एक्सीडेंट से शारीरिक रूप से विकृत भी हो चुके हैं। रितु के परिजन भी पहली बार जिला कलेक्टर से मिलकर बहुत खुश हुए। उन्होंने अच्छे अंक हासिल करने पर रितु जोगाई को अपने चैम्बर में मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य में और उन्नति के लिये आर्शीवाद दिया। उन्होंने रितु से उसके भविष्य की प्लानिंग के बारे में पूछने पर रितु ने बताया कि वह उच्च अधिकारी पद पर जाकर जनता की सेवा करने की इच्छा रखती है। उसने बताया कि वह अब आगे की पढ़ाई जयपुर की महारानी कॉलेज से प्रारम्भ करेगी। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक विप्लव न्यौला, रितु के पिता दीपक कुमार, माता मनीषा देवी, भाई अभिषेक, शुभम एवं गौरव भी उपस्थित थे।