Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के अवकाश पर रोक

Overviewपेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के अवकाश पर रोक:

(पीएचईडी) के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है

झुंझुनूं, गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

कलेक्टर मीणा ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पेयजल व्यवस्था की लगातार निगरानी जरूरी है। इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना पूर्व अनुमति के अवकाश नहीं दिया जाएगा और वे बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए जिला कलेक्टर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।