Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश रैली

Hindu organizations protest against Bangladesh violence in Udaipurwati

शाकंभरी गेट पर पुतला दहन, भारत माता के जयकारों से गूंजा कस्बा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ फूटा आक्रोश

उदयपुरवाटी, कैलाश बबेरवाल। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में कस्बे में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और हिंदू समाज के तत्वावधान में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई।
रैली के दौरान पूरे कस्बे में “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे गूंजते रहे।

खेल मैदान से शाकंभरी गेट तक जनसैलाब

रैली की शुरुआत स्थानीय खेल मैदान से हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
यह रैली पांचबत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड से होती हुई शाकंभरी गेट पहुंची।
मार्ग में व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने रैली का समर्थन करते हुए प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया।

शाकंभरी गेट पर बांग्लादेश का पुतला दहन

रैली के शाकंभरी गेट पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया।
इस दौरान बांग्लादेशी कट्टरपंथ और वहां की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि

“बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ा दबाव बनाना चाहिए।”

साथ ही भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर तत्काल देश से बाहर निकालने की मांग की गई।

संतों व संगठनों की एकजुट हुंकार

इस प्रदर्शन में संत गोपाल दास महाराज के सानिध्य में

  • तहसील विहिप से बृजमोहन शर्मा, गिरधारी लाल राठी
  • बजरंग दल तहसील संयोजक रणसिंह, नगर संयोजक सुनील
  • गौ रक्षक पूर्व नगर संयोजक बाबा अशोक कुमार सैनी
  • पार्षद घनश्याम स्वामी, अमित जांगिड़, हीरा गुर्जर खंडेला
    सहित अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यापार मंडल और नागरिकों का समर्थन

रैली को व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों का भी व्यापक समर्थन मिला।
आयोजकों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।