झुंझुनू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात हुई। एक किसान ने पंजाब नेशनल बैंक (BDK अस्पताल के सामने शाखा) से 1.50 लाख रुपये निकाले और रकम को अपनी बाइक के बैग में रख दिया। इसी दौरान एक युवक ने मौका पाकर नगदी चोरी कर ली।
2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही पीड़ित अमरचंद जाट निवासी कडवासरा की ढाणी, उदावास ने पुलिस को शिकायत दी, थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
सिर्फ दो घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी विशाल पुत्र राजेंद्र (उम्र 19, निवासी गुलखेड़ी, जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश) है।
पूरी राशि बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई संपूर्ण राशि 1.50 लाख रुपये बरामद कर पीड़ित को लौटा दी। इस त्वरित सफलता पर परिवादी ने झुंझुनू पुलिस का आभार जताया।
अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी शहर विरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) की निगरानी में की गई।