Overview:
"बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवायो" गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गाने के असली सिंगर, लेखक और झुंझुनूं से जुड़े दिलचस्प तथ्य जानिए।
“झुंझुनूं के बलवीर सैनी का गाया धमाल गाना देशभर में वायरल”
झुंझुनूं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक राजस्थानी धमाल गीत “बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवायो” जबरदस्त वायरल हो रहा है। चंग की थाप पर गाए गए इस गाने की खास बात यह है कि इसका जुड़ाव झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के चिराना गांव से है, जहां के बलवीर सैनी ने इसे अपनी आवाज दी।
वायरल गाने की झुंझुनूं कनेक्शन
बलवीर सैनी ने बताया कि उन्होंने यह गाना 2 मार्च 2025 को होली पर गाया और 4 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर अपलोड किया। इसके बाद गाना तेजी से वायरल हो गया। बलवीर पेशे से बिजली विभाग में कर्मचारी हैं और लोकधुनों में गहरी रुचि रखते हैं।
गाने की मूल रचना और लेखक
बलवीर के अनुसार, इस गाने के असली लेखक और मूल गायक लीलाराम गुर्जर बांकोटी हैं, जो कोटपूतली के एक गांव के निवासी हैं। उन्होंने इसे 23 दिसंबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया था, लेकिन तब यह ज्यादा नहीं चला।
बलवीर के गाने के वायरल होते ही अन्य लोकगायकों जैसे केबी नारेड़ी ने इसे स्टूडियो में गाया और नए वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डाला, जिससे यह कई रूपों में फैल गया।
गाने की कथा – देवरानी-जेठानी के व्यंग्य संवाद
गाना एक पारंपरिक धमाल है जिसमें देवरानी अपनी जेठानी से ठिठोली करती है। वह बताती है कि उसका पति इराक से पैसा भेजता है, बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाया है, और 10 लाख का ड्राफ्ट भी आया है। गाने में कपड़े, खिलौने, गांजा और महंगी शराब जैसे व्यंग्यात्मक जिक्र भी हैं, जो गाने को मजेदार और समकालीन बनाते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा का रिएक्शन
गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने यूट्यूबर को लीगल नोटिस भी भेजा है, जिसमें गाने से बैंक का नाम हटाने की बात कही गई है। नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।