Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू: बंका परिवार ने सावन में किया शिव रुद्राभिषेक

Banka family performs Rudrabhishek of Lord Shiva in Jhunjhunu during Sawan

झुंझुनू, सावन मास के पवित्र अवसर पर बंका परिवार द्वारा भगवान शिव का विधिवत रुद्राभिषेक किया गया। यह आयोजन झुंझुनू में पंडित मनीष शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा विधि के साथ संपन्न हुआ।

इस दौरान भगवान शिव की सुंदर झांकी भी सजाई गई, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।

परिवार के मुखिया देवकीनंदन बंका ने बताया कि—

“हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास में परिवार सहित शिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है, ताकि भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी जनों पर बनी रहे और समाज में सुख-शांति बनी रहे।”

सभी सदस्य हुए शामिल

रुद्राभिषेक कार्यक्रम में रमाकांत, चुन्नीलाल, श्रीकिशन, चंद्रकांत, रविकांत, उज्वल, गजानंद, गणेश, सफल, शिवम्, भाविक, लाडो, मीना, रेनू, निर्मला, दीक्षा, मनीषा सहित पूरे परिवार ने भाग लेकर समूहिक प्रार्थना व भक्ति भाव प्रकट किया।

सावन में शिव आराधना का विशेष महत्व

सावन मास को भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। इस दौरान रुद्राभिषेक, अभिषेक व मंत्र जाप करने से कष्टों का निवारण और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।